प्रदेश में मिले 114 कोरोना पॉजिटिव, 1449 हुई संक्रमितों की संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश से बुधवार को कोरोना संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए। यूपी में अब संक्रमितों की संख्या 1449 हो गई है। वहीं 11 जिले कोरोना मुक्त घोषित कर दिए गए हैं। अलीगढ़ और लखनऊ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों ने पुलिस पर पथराव किया।