लॉकडाउन उल्लंघन में भाजपा नेता समेत नौ पर नामजद व 20 अज्ञात पर केस दर्ज

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में किए गए लॉकडाउन को तोड़ने के मामले में पुलिस ने वीडियोग्राफी करवा कर भाजपा नेता सहित नौ लोगों पर नामजद और 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा नेता क्षेत्र के गांव में लॉक डाउन के दौरान दर्जनों लोगों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, मामला थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम टाडा पानापुर का है। इस गांव के निवासी सुधीर सिंह भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष हैं। इनके छोटे भाई दीपक सिंह पूरेडलाई के ब्लॉक प्रमुख भी हैं।


सुधीर सिंह सोमवार को गांव के बाहर मैदान में क्रिकेट मैच खेल रहे थे। मैच के दौरान लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए यहां पर सैकड़ों लोग मौजूद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस को आता देख मौके पर भगदड़ मच गई।