उपद्रव में घायल तारिक की मौत, पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूले

मौत की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। कुछ ही देर में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के बाहर अधिकारियों व फोर्स की हलचल बढ़ गई। देर रात समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करा दी गई थी। इधर, इस खबर के बाद बाबरी मंडी सहित शहर के अन्य इलाकों में जबरदस्त तनाव के हालात थे। सुरक्षा की दृष्टि से यलो स्कीम लागू कर शहर को 25 सेक्टरों में बांट दिया गया है और जिले के पांचों एसडीएम स्पेशल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कर दिए गए हैं।


होली की शाम को ही तारिक की हालत बिगड़ गई थी और ब्रेन में क्लॉटिंग के चलते उसे 10 मार्च से वेंटिलेटर पर रख दिया गया था। शुक्रवार को जुमे का दिन सकुशल बीत गया। लेकिन रात करीब नौ बजे तारिक की तबियत बिगड़ गई। 9.05 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम, एसपी यातायात, सिटी मजिस्ट्रेट आदि पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे। देर रात जेएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच हारिश ने तारिक की मौत की पुष्टि की है।

बाबरी मंडी की घटना में जख्मी तारिक को शुक्रवार देर रात जेएन मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया है। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम आदि की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। शहर में हालात व तनाव को देखते हुए यलो स्कीम लागू कर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं - मुनिराज जी, एसएसपी