लखनऊ के सदर इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की पुलिस से झड़प व पथराव

राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के सदर इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। ये लोग लॉकडाउन में अपने घरों से निकलकर रेलवे क्रासिंग पार कर दूसरे इलाकों में जा रहे थे।
पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों ही पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान पथराव होने से पुलिस टीम का एक सिपाही घायल हो गया।


इस दौरान हमला करने वाले उपद्रवी फरार हो गए। मौके पर पुलिस बल तैनात है।


हालांकि, पुलिस उपायुक्त सोमेन वर्मा ने पथराव से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ लड़कों की पुलिस से झड़प हुई जिसमें एक सिपाही को चोट लग गई