कानपुर से दिल्ली जा रही बस में लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

अलीगढ़ से कुछ दूर स्थित अकराबाद में शुक्रवार सुबह एक बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जीटी रोड पर कस्बा स्थित विजयगढ़ चौराहे के पास कानपुर डिपो की एयर कंडीशन जनरथ रोडवेज बस में आग लग गई। 


बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार तड़के तीन बजे शार्टसर्किट के कारण हुई। आग लगने से पूरी बस जलकर खाक हो गई। हालांकि किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। 

घटना के वक्त बस 19 यात्रियों को लेकर कानपुर से दिल्ली जा रही थी। इंजन में आग लगते ही सभी यात्रियों को जल्दी से बाहर निकाला गया। हालांकि उस दौरान सभी यात्री सो रहे थे, लेकिन समय पर बस से बाहर आ जाने के कारण सभी की जान बच गई।