छह जिलों के युवा हुए निराश,टल गई सेना की भर्ती

भारतीय सेना में भर्ती के लिए आगरा और अलीगढ़ मंडल के अंतर्गत जनपद आगरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मथुरा और फिरोजाबाद के युवाओं से आवेदन मांगे गए थे। तय कार्यक्रम के अनुसार 17 मार्च से मथुरा के ईगल ग्राउंड पर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी थी।


इसके लिए संबंधित छह जनपदों के 1.21 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। सेना ने भी तैयारी पूरी कर ली थी। लेकिन मथुरा जिला प्रशासन ने वर्तमान स्थितियों को देखते हुए इसे फिलहाल टालने के लिए सेना से आग्रह किया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत रखते हुए दी गई सलाह को आधार बनाया गया।