ट्रंप का ताजमहल दौरा: दूसरी पाली की परीक्षा के बाद एक घंटे केंद्रों में 'कैद' रहेंगे छात्र-छात्राएं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 24 फरवरी को आगरा आगमन के मद्देनजर भारी वाहनों को रूट डायवर्ट करके निकाला जाएगा। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। यह व्यवस्था सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक लागू रहेगी। 


ट्रंप का रूट खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक 11 किलोमीटर का रहेगा। इस रूट पर 175 कट और 19 चौराहे हैं। इन चौराहों और कट पर बैरीकेडिंग की जाएगी। इसका असर बोर्ड परीक्षार्थियों पर भी पड़ेगा। दूसरी पाली की परीक्षा के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र पर एक घंटे तक रुकना पड़ेगा। 

दरअसल, ट्रंप का 24 फरवरी (सोमवार) को दोपहर चार बजे आना प्रस्तावित है। वो दो घंटे आगरा में रहेंगे और शाम छह बजे वापसी करेंगे। वहीं यूपी बोर्ड की दूसरी पाली की परीक्षा शाम सवा पांच बजे खत्म होगी। इस दौरान ताजगंज क्षेत्र में रास्ते बंद होंगे।