राजेश से बनी सोनिया को अब मिली महिला की पहचान, 26 महीने से लड़ रही थी लड़ाई

रेलवे के रिकॉर्ड में एक नया इतिहास दर्ज होने वाला है। पहली बार लिंग परिवर्तन के आधार पर एक पुरुष का नाम महिला के रूप में जाना जाएगा। जी हां, पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में लिंग परिवर्तन कराकर राजेश से बनी सोनिया पांडेय को 26 महीने की लड़ाई के बाद अब महिला की पहचान दे दी गई है। मेडिकल परीक्षण और रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद कागजों में सोनिया नाम दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही बदले हुए नाम से पत्र सोनिया को रिसीव कराया जाएगा।