भ्रष्टाचार में घिरे मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर सहित पांच आईपीएस अफसरों के तबादले

शासन ने मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर समेत पांच आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। भ्रष्टाचार में घिरे शलभ को डीआईजी विशेष जांच बनाया गया है।


मथुरा में एक अपहृत डॉक्टर को छुड़ाने के लिए दी गई फिरौती की बरामद रकम की बंदरबांट का आरोप पुलिस पर लगा था। पकड़े गए बदमाश को बिना किसी लिखा-पढ़ी के छोड़ दिया गया था।

आईजी और एडीजी आगरा जोन की जांच में एसएसपी से लेकर एसएचओ तक की भूमिका मिली थी। एसएचओ को निलंबित व सीओ का हटा दिया गया था। तभी से शलभ पर कार्रवाई तय मानी जा रही थी। शुक्रवार देर रात की गई कार्रवाई को भी इसी का हिस्सा माना जा रहा है।

अलीगढ़ व बहराइच में भी नए कप्तान
- बहराइच के एसपी गौरव ग्रोवर को मथुरा का नया एसएसपी बनाया गया है।
- 4वीं वाहिनी पीएसी में तैनात मुनिराज जी. को अलीगढ़ का एसएसपी बनाया गया है।
- अलीगढ़ में एसएसपी रहे आकाश कुलहरि को पीएसी मुख्यालय में डीआईजी बनाया गया है।
- 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में तैनात विपिन कुमार मिश्रा को बहराइच का नया एसपी बनाया गया है।