ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी करा सकेंगे सीट कन्फर्म, रेलवे ने शुरू की यह सुविधा

न में आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद सीट कन्फर्म नहीं होने पर यात्री आस छोड़ देते हैं और कई दफा टिकट कैंसल करवाते हैं। लेकिन रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन दिखाना शुरू कर दिया है। यात्री अब रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद खाली, बुक्ड और आंशिक रूप से बुक्ड बर्थ की जानकारी इसके जरिए ले सकते हैं।


अब चार्ट बनने के बाद भी आपको कन्फर्म सीट मिल सकती है। पहला चार्ट ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले बनता है, जबकि दूसरा चार्ट आधा घंटा पहले बनता है। पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले ऑनलाइन देखा जा सकता है।

दूसरे चार्ट को ट्रेन प्रस्थान करने के आधे घंटे पहले देखा जा सकता है। दूसरे चार्ट में सीटों के आवंटन में बदलाव प्रदर्शित होगा। नया फीचर आईआरसीटीसी के ई-टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के वेब तथा मोबाइल दोनों ही वर्जन पर उपलब्ध होगा।