सलमान ने शहनाज को लगाई लताड़ तो आया पिता का बयान

बिग बाॅस 13 के इस बार के वीकेंड के वार में सलमान खान ने शहनाज कौर गिल को जमकर फटकारा । शहनाज अक्सर दुखी होने पर खुद को मारती-पीटती हैं । इस पर सलमान ने उनकी क्लास लगाते हुए कहा कि मेरे घर की बहन-बेटियों ने इस तरह की हरकतें कभी नहीं की । आप 25 साल की हो और ऐसी हरकतें आप पर शोभा नहीं देती हैं । अब जनता को आपका ये बचपना पसंद नहीं आ रहा है