बिग बाॅस 13 के इस बार के वीकेंड के वार में सलमान खान ने शहनाज कौर गिल को जमकर फटकारा । शहनाज अक्सर दुखी होने पर खुद को मारती-पीटती हैं । इस पर सलमान ने उनकी क्लास लगाते हुए कहा कि मेरे घर की बहन-बेटियों ने इस तरह की हरकतें कभी नहीं की । आप 25 साल की हो और ऐसी हरकतें आप पर शोभा नहीं देती हैं । अब जनता को आपका ये बचपना पसंद नहीं आ रहा है
सलमान ने शहनाज को लगाई लताड़ तो आया पिता का बयान