मकर संक्रांति पर महंगाई ने बिगाड़ा गजक का स्वाद, 10 फीसदी तक बढ़े दाम

कासगंज में मकर संक्रांति पर्व को लेकर गजक की दुकानें सज गई हैं, लेकिन महंगाई ने इसका स्वाद बिगाड़ दिया है। 10 प्रतिशत तक गजक की कीमतें बढ़ी हुई है। इसका असर बिक्री पर भी देखा जा रहा है। हालांकि गजक कारोबारियों को उम्मीद है कि मकर संक्रांति पर ठीकठाक कारोबार हो जाएगा। 


पिछली बार के मुकाबले इस बार गजक की कीमत में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। बाजार में अलग-अलग वैरायटी की गजक 200 से लेकर 320 रुपये किलो तक की कीमत पर बिक रही है। बढ़ी कीमतों का असर गजक की बिक्री पर पड़ा है। 

मकर संक्रांति पर गजक की डिमांड को देखते हुए कारोबारियों ने अपने यहां अतिरिक्त कारीगर लगा दिए हैं, जो दिन-रात गजक की कुटाई कर रहे हैं। तरह-तरह की वैरायटी तैयार कराकर दुकान पर सजाया जा रहा है, जिससे ग्राहक आकर्षित हो सकें।